योगी ने वाराणसी के एक थाने में अचानक मारी रेड, मचा हडकंप

yogi-adityanath-raid-in-varanasi-cant-thana-news-in-hindi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल वाराणसी कैंट थाने में अचानक रेड मारकर हडकंप मचा दिया, उन्होंने थाने का रजिस्टर चेक किया और पुलिस के काम-काज करने जायजा लिया. योगी से पुलिसकर्मियों को आदेश दिया कि थाने में आने वाले छोटे से छोटे मामलों का त्वरित संज्ञान लेकर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की जाए.

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस वक्त वाराणसी दौरे पर हैं और वहां पर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है इसलिए इस जिले के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ ख़ास ध्यान दे रहे हैं. वे हर महीनें वाराणसी जरूर जाते हैं. उन्होंने काल कई अन्य काम भी किये -

  • वाराणसी के बड़ालालपुर में निर्माणाधीन प्रायोजित व्यापार सुविधा केन्द्र एवं हस्तकला संग्रहालय का निरीक्षण किया.
  • वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया.
  • पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान तीमारदार के बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए व दवाओं की किसी भी स्तर पर कमी न होने देने की सख्त हिदायत दी.
  • वाराणसी के गोइठहां सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया व निर्देश दिए कि प्लाण्ट का निर्माण कार्य दिसम्बर तक पूरा कराएं, 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: