दो नावों में सवारी करने वालों के लिए बुरी खबर, Swipebuster मोबाइल एप खोल देगा पूरी पोल: पढ़ें

swipebuster-mobile-app-may-expose-cheating-partners-news

कई लोग दो नावों में सवार होकर जिन्दगी जीते हैं, कभी इस नाव में बैठ जाते हैं और कभी उस नाव में बैठ जाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब एक ऐसा मोबाइल एप आ गया है जो नो नावों में सवारी करने वालों की पोल खोल देता है.

Swipebuster मोबाइल का इस्तेमाल करके लोग आसानी से पता कर सकते हैं कि उनके पार्टनर किसी और के साथ रंगरेलियां तो नहीं मना रहा है, यह एप इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की एक एक एक्टिविटी पर ध्यान रखता है और जैसे ही इसको इसको शक होता है यह उसके पार्टनर को सूचित कर देता है और पोल पट्टी खोल देता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदेशों में अक्सर लोग टिंडर वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपना साथी ढूंढते हैं और उसके साथ रोमांस करते हैं. यह एप टिंडर का इस्तेमाल करने वालों की खबर रखता है, अगर किसी को अपने पार्टनर पर शक होता है तो वह इस App पर 5 डॉलर खर्च करके अपने पार्टनर का नाम सर्च करता है, यह एप तुरंत बता देता है कि उसके पार्टनर ने टिंडर का कब इस्तेमाल किया था, किसी के साथ सेक्सुअल रिलेशन कितना समय पहले बनाया था. मतलब सब कुछ बता देता है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Life Style

Post A Comment:

0 comments: