शिवसेना बोली, जब मोदी नोटबंदी और GST के लिए फ़ोर्स कर सकते हैं तो वन्दे मातरम के लिए क्यों नहीं?

shivsena-ask-modi-to-forcefully-speak-vande-mataram-from-muslims

शिवसेना ने आज सामना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे शब्दवाण छोड़े हैं. शिवसेना ने मोदी के कश्मीरियों को गले लगाने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देने के अलावा वन्दे मातरम के नारे पर भी मोदी से तीखे सवाल किये हैं.

सामना में एक लेख के जरिये शिवसेना ने मोदी से पूछा - आप देश की जनता पर जबरजस्ती नोटबंदी कानून लाद सकते हैं, जबरजस्ती GST कानून लाद सकते हैं तो जबरजस्ती वंदे मातरम क्यों नहीं बुलवा सकते. वन्दे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है लेकिन कुछ लोग इसे धर्म के खिलाफ बोलते हैं और इसका अपमान करते हैं. आप ऐसे लोगों से उसी तरह से जबरजस्ती यह नारा क्यों नहीं बुलवाते जैसे नोटबंदी और GST का कानून लागू किया है.

शिवसेना ने नोटबंदी के जरिये कालाधन लाने के मोदी के बयान का भी विरोध किया. मोदी ने कल कहा था कि नोटबंदी की वजह से करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये का कालाधन बैंकों में पहुंचा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: