सुबह कांग्रेस जीत का दावा कर रही थी लेकिन शाम को रो रही है, खो बैठी है आपा: रवि शंकर प्रसाद

Union Law Minister Ravi Shankar Prasad on Tuesday stated that the brouhaha, which the Congress Party is creating around the Rajya Polls in Gujarat, is 'unwarranted' and bogus.
ravi-shankar-prasad-said-congress-claming-victory-but-lost

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि गुजरात राज्य सभा में कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार का ड्रामा कर रही है वह अनुचित और फर्जी है क्योंकि सुबह तक ये लोग जीत का दावा कर रहे थे लेकिन शाम को रो रहे हैं और काउंटिंग में हंगामा कर रहे हैं.

रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस से कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी से इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं की जा सकती. कांग्रेस निराधार आरोप लगा रही है, इन्होने सुबह तक कोई प्रदर्शन नहीं किया लेकिन जब हार दिख रही है तो हंगामा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस की एप्लीकेशन को रद्द करने की मांग की है क्योंकि एक बार वोट होने के बाद कुछ नहीं किया जा सकता. वोटिंग प्रोसेस के तहत हुई है और कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार देखकर आपा खो बैठी है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: