फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ मुहम्मद अफरोज ने दर्ज करवाई FIR: पढ़ें क्यों

police-complaint-register-against-rishi-kapoor-for-posting-vulgar

ऋषि कपूर अपने ट्विटर पेज पर एक नाबालिक की न्यूड और बल्गर फोटो पोस्ट करके बुरे फंस गए हैं क्योंकि एक NGO 'जय हो फाउंडेशन' के अध्यक्ष मुहम्मद अफरोज मलिक ने उनके खिलाफ POSCO एक्ट और IT एक्ट कानून के तहत शिकायत दर्ज की है. उन्होंने मुंबई पुलिस की साइबर सेल में एक चिट्ठी लिखकर उनके खिलाफ शिकायत की है. हालाँकि ऋषि कपूर ने वह फोटो तुरन्त डिलीट कर दी.

आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने हाल ही में एक फनी वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें एक छोटा सा बच्चा एक युवती को छेड़ रहा है लेकिन युवती अपने पीछे खड़े एक युवक को चांटा मारती है. इस VIDEO को भी लोग वल्गर बता रहे हैं क्योंकि इसे देखकर बच्चे बिगड़ सकते हैं.

मुहम्मद अफरोज ने कहा कि ऋषि कपूर के ट्विटर पर 26 लाख फॉलोवर हैं इसका मतलब है कि बच्ची की वह न्यूड फोटो 26 लाख लोगों तक गयी होगी. इसके अलावा उस फोटो को 62 लोगों ने रि-ट्वीट किया जबकि 376 लोगों ने लाइक किया है. ऋषि कपूर के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज होनी चाहिए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

India

Post A Comment:

0 comments: