डोनाल्ड ट्रम्प से बोले PM MODI, तुरंत भेजो ये लड़ाकू हेलिकॉप्टर, चीन दे रहा रोज रोज धमकी: पढ़ें

pm-narendra-modi-purchase-apache-helicopter-from-usa-news

चीन भारत को रोज रोज युद्ध की धमकी दे रहा है, कभी अपनी सेना की धौंस दिखाता है तो कभी अपने हथियारों की धौंस दिखाता है. इसी धमकी को देखते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बात की और वहां के जंगी हेलिकॉप्टर अपाचे की डील कर दी. बहरत में 4,168 रुपये की कीमत के 6 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीद लिए हैं और चीन का सामना करने को तैयार हो गया है.

मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की बात होने के तुरंत बाद अमेरिकी रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तुरंत ही इस डील पर मुहर लगा दी, भारत को 6 अपाचे हेलीकाप्टर मिलेंगे जो दुश्मनों पर बम बरसाने और उन्हें घेरकर मारने में सक्षम हैं. पहाड़ों पर ये दुश्मनों के छक्के छुडा सकता हैं.

आपको बता दने कि एयरफोर्स के बेड़े में अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होने से वायुसेना की ताकत बहुत बढ़ जाएगी. चीन के पास पहले से ही ऐसे लड़ाकू हेलीकाप्टर मौजूद हैं, भारत इस मामले में चीन से मात खा रहा था लेकिन अब बात बन गयी है और अमेरिका से ये हेलीकॉप्टर आने वाले हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: