पाकिस्तान ने अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक मदद को बताया मूंगफली

pakistan-told-america-billion-dollar-help-equal-to-moongfali-news

हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूज़ साउथ ईस्ट एशिया पालिसी पर बोलते हुए कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ फेल है. हम उसे अरबों डॉलर आतंकवाद से लड़ाई के लिए देते हैं लेकिन वह उसका उपयोग अपने यहाँ आतंकियों को पालने पोषने और उन्हें पनाह देने में खर्च कर देता है. पाकिस्तान में बड़े बड़े आतंकवादी रहते हैं, दुनिया के बड़े बड़े आतंकवादी छुपने के लिए पाकिस्तान आते हैं, पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग है.

डोनाल्ड ट्रम्प के इसी बयान का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार ने कहा कि अमेरिका हमें जितनी मदद करता है वह मूंगफली बराबर है. पाकिस्तानी की नेशनल असेम्बली को पिछले 10 में अमेरिका से मिली मदद का ऑडिट कराना चाहिए. अमेरिका ने हमें अरबों डॉलर नहीं बल्कि मूंगफली बराबर मदद की है.

आपको बता दें कि चौधरी निसार को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पनामा पेपर्स घोटाले में आरोपी पाया था और दोनों को बर्खास्त कर दिया था.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: