कल कांग्रेस-विपक्ष सुषमा स्वराज के खिलाफ लाएगा 2 विशेषाधिकार प्रस्ताव: पढ़ें क्या है वजह

opposition-to-move-2-privilege-motions-against-eam-sushma-swaraj

आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सभा ने विदेश नीति पर जोरदार भाषण देते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के तीखे सवालों के जवाब दिए थे, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से धो डाला था लेकिन कांग्रेस पार्टी कल अपने विपक्षी साथियों के साथ मिलकर राज्य सभा में सुषमा स्वराज के खिलाफ 2 विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी और उन पर कार्यवाही की मांग की जाएगी.

कांग्रेस का कहना है कि आज राज्य सभा में सुषमा स्वराज ने दो गलत जानकारियां दी हैं, पहली तो प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान जाने की बात पर उन्होंने गलत जानकारी दी है और दूसरी पाकिस्तान में बांडुंग कांफ्रेंस पर भी उन्होंने गलत जानकारी दी है, इस मुद्दे पर सुषमा स्वराज और आनंद शर्मा के बीच तीखी बहस भी हुई, सुषमा स्वराज ने उसी वक्त कांग्रेस को जवाब दे दिया था लेकिन कांग्रेस को उनका जवाब पसंद नहीं आया और कल उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाएगा.

privileged-motion-against-sushma-swaraj
क्या है बांडुंग कांफ्रेंस

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने आरोप लगाया था कि सुषमा स्वराज बांडुंग कांफ्रेंस में गयी थीं और पंडित नेहरु का नाम ही नहीं लिया था, सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं पहले ही कह चुकी हूँ कि मैं बांडुंग कांफ्रेंस में गयी थी लेकिन वहां पर किसी को बोलने का अवसर नहीं दिया गया था सिवाय तीन जनों के, जब मैंने वहां पर भाषण ही नहीं दिया तो मैं पंडित नेहरु का नाम कहाँ से लेती. वहां पर केवल तीन हेड ऑफ़ थे स्टेट बुलाये गए थे.

इसके बाद कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कल मैं विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के भाषण की कॉपी सदन के फ्लोर पर रखूँगा जो उन्होंने बांडुंग की 60वीं वर्षगाँठ पर दिया था और मैं आपकी गलती को साबित करूँगा.

सुषमा और आनंद शर्मा के बीच हुए नोक-झोंक

आनंद शर्मा सुषमा स्वराज की बात मानने को तैयार ही नहीं थे, इसके बाद सुषमा स्वराज ने कहा कि यह बांडुंग की 60वीं वर्षगाँठ नहीं थी बल्कि यह एशिया अफ्रीका की 60वीं कांफ्रेंस थी. बांडुंग कांफ्रेंस उसके अगले दिन हुई है. इसके बाद आनंद शर्मा ने कहा कि क्या दो दो कांफ्रेंस हुई हैं तो सुषमा स्वराज ने कहा कि हाँ दो दो कांफ्रेंस हुई थीं. 60वीं एशिया अफ्रीका कांग्रेंस हुई थी और उसके अगले दिन बांडुंग कांफ्रेंस हुई थी जिसमें मुझे बोलने का मौका नहीं मिला था.

अब जानकारी मिल रही है कि कल कांग्रेस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ दो दो विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी और सुषमा स्वराज को गलत साबित करके उनपर कार्यवाही की मांग करेगी, पहला प्रस्ताव मोदी के पाकिस्तान दौरे पर गलत जानकारी देने और दूसरा बांडुंग कांफ्रेंस पर गलत जानकारी के लिए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

2 comments:

  1. kya hai dariyal aanad sharma aajkal berojgar hai aur aage isse bhi bure din aane wale hai isliye akhiwakt par jaise dia fadfadata hai waise fadfada rahe hai usko sirf apni baat manwane ki hath dharmita hai aur kush nahi kyoki ab jald ho in haramiyo ka upar ke sadan me jo bahumat hai wo khatm hone wala hai is karan jyada ushal raha hai suwar isne ilzam lagaya tha modi har jagaj videsh mantri ko kyo nahi le jta hai is suwar se puchho kitni jaga gunga bahra apne sath vidsh mantri le gaya tha wo to apne sath sharab kabab aur patrkar rupi randiya sath le kar chalta tha haramkhore ki jamat ke hai sab ke sab

    ReplyDelete
  2. Prastav aayega bhi aur kharij bhi kar diya jayega.Agar yahi bull dog wala ravaiya apne partyme hi apnate to shayad UPA ke samay itne sare ghaple nahi hote.Inki khasiyat hai ki madam aur pappu ke samne ye sher bhigi billi ban jate hain.

    ReplyDelete