मोदी के नाम से लोगों को लगाता था चूना, CBI ने किया गिरफ्तार, पढ़ें कौन है ये शातिर चोर

The Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case against a person who allegedly cheated people by misusing Prime Minister Narendra Modi's name.
jp-singh-arrested-by-cbi-who-cheated-using-modi-name-faridabad

CBI ने फरीदाबाद से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है तो मोदी का नाम लेकर लोगों को चूना लगाता था और उनसे हजारों लाखों रुपये लूट लेता था. फरीदाबाद में रहने वाले इस शख्स का नाम जेपी सिंह है जो नरेन्द्र मोदी विचार मंच (NMVM) का अध्यक्ष है. CBI ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. जेपी सिंह ने कई लोगों को ठग लिया है.

CBI के अनुसार जेपी सिंह अपने कई साथियों के साथ मिलकर लोगों ने जबरजस्ती और डराकर चंदा लेता था और खुद को मोदी का आदमी बताता था. मोदी का नाम सुनकर लोग उसे पैसे दे देते थे. जेपी सिंह ने एक वेबसाइट भी बना रखी थी जिसपर मोदी की फोटो लगा रखी था. उसके खिलाफ 120B और 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana

India

Post A Comment:

0 comments: