अवैध संपत्तियों को जब्त करने में मोदी सरकार ने किया कमाल, कांग्रेस से 10 गुना अधिक जब्त: पढ़ें

ed-seized-12000-crores-illegal-property-in-just-15-month-modi-sarkar

मोदी सरकार ने अपने सुसाशन का सबूत दे दिया है, एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशायल 'ED' ने सिर्फ 9000 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की थी लेकिन मोदी सरकार के सिर्फ 15 महीनें के कार्यकाल में ED ने 12000 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है. मतलब मोदी सरकार इस मामले में मनमोहन सरकार से 10 गुना आगे है.

अगर 2005-2015 तक की बात करें तो एक साल मोदी सरकार के भी जुड़ जाते हैं क्योंकि मोदी सरकार 2014 में ही आ गयी थी इसलिए 9000 करोड़ में से कुछ पैसे मोदी सरकार के खाते में जाते हैं.

ये तो अभी शुरुआत है, मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में ही 965 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो अवैध संपत्ति वालों का पूरा गिरोह ही समाप्त हो जाएगा और मोदी सरकार का 2022 तक सबको घर देने का सपना साकार हो जाएगा क्योंकि अधिकतर घरों पर कब्ज़ा तो अवैध संपत्ति वालों ने ही जमा रखा है. मोदी सरकार चाहती है कि अवैध और बेनामी संपत्ति को छीनकर वहां पर गरीबों के लिए घर बनवा दे ताकि 2022 तक सबको घर मिल जाए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: