दिनेश शर्मा बोले, डोकलाम में चीनी सेना वापस लौट गयी, बड़ा दम है मोदी की विदेश नीति में, वाह

dinesh-sharma-praised-narendra-modi-for-doklam-issue-with-china

डोकलाम मुद्दे पर चीनी सेना हर रोज भारत को युद्ध की धमकी दे रही थी लेकिन भारत की सेना भी सीना तानकर खड़ी हो गयी थी. मोदी ने भी सेना को आदेश दे रखा था कि वे एक मारें तो तुम दो मारना, पीछे मुड़कर मत देखना. चीन भी समझ गया कि अगर भारतीय सैनिकों पर हाथ छोड़ेंगे तो बहुत मार खाएंगे क्योंकि मोदी डरने वाला नहीं है, चीन को पता चल गया कि अगर युद्ध होगा तो भारत जवाब तो देगा ही, चायनीज सामानों का भी बहिष्कार कर देगा और अगर ऐसा हुआ तो चीन बर्बाद हो जाएगा, लिहाजा चीन को पीछे हटना ही पड़ा.

चीन के पीछे हटने को उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना है. उन्होने कहा कि - डोकलाम में चीनी सैनिकों की वापसी प्रधानमंत्री की विदेश नीति की सफलता है. यह साहस, संयम एवं समन्वय का परिणाम है. प्रधानमंत्री मोदी और सेना को बधाई.

dinesh-sharma-praised-narendra-modi-for-doklam-issue
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: