फिर दिखी केजरीवाल की नौटंकी तो लोग बोले '5 करोड़ वकील को दे सकते हैं, 500 के जूते नहीं खरीदते'

arvind-kejriwal-slammed-on-social-media-for-nautanki-on-15-august

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी आज दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दिल्ली वालों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया और अपनी सरकार के काम दिखाए लेकिन उनके भाषण से अधिक चर्चा उनके टूटे चप्पलों की हो रही है.

आज केजरीवाल फिर से नौटंकी के मूंड में गए थे, खुद को गरीब दिखाने के लिए उन्होंने टूटी चप्पल पहनी और सिलवटें पड़े हुए कपडे पहन लिए. मतलब केजरीवाल ने खुद को ऐसा दिखाने की कोशिश की जैसे कि कोई रिक्शे वाले या किसान छोटे मोटे कार्यक्रमों में जाते हैं.

केजरीवाल की नौटंकी देखकर लोग बोले, ये आदमी भी कमाल का है. ये अपने वकील को 5 करोड़ रुपये की फीस दे सकता है लेकिन 500 रुपये के जूते नहीं खरीद सकता. लोगों ने यह भी कहा कि कार्यक्रम से पहले केजरीवाल ने कमीज पैंट के अन्दर डाली हुई थी लेकिन ध्वजारोहण करते समय इन्होने कमीज पैंट के बाहर निकाल ली ताकि शर्ट पर सिलवटें पड़ जाएं और ये गरीब दिख सकें.

kejriwal-ki-nautanki-ki-khuli-pol

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: