सुभाष चंद्रा बोले, रामनाथ कोविंद की जीत पक्की, कई विपक्षी नेताओं ने भी चुपचाप दे दिया वोट

Rajya Sabha MP Subhash Chandra claims Ramnath Kovind victory final. Some opposition leader vot par Ramnath Kovind
subhash-chandra-claims-some-opposition-vote-for-ramnath-kovind
राज्य सभा सांसद और मशहूर उद्योगपति सुभाष चंद्रा ने आज राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में हिस्सा लिया और पार्लियामेंट बूथ में रामनाथ कोविंद को वोट दिया, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत पक्की है, उन्हें 40 राजनीतिक पार्टियों ने वोट दिया है इसके अलावा कुछ विपक्षी नेताओं ने भी चुपचाप वोट दिया है.

सुभाष चंद्रा जी-मीडिया के मालिक हैं और एस्सेल ग्रुप के प्रमोटर हैं, उनकी हर बात में दम होता है क्योंकि उनके पास हर तरह की सूचनाएं होती हैं, उनकी बातें सुनकर ऐसा लगा कि अब रामनाथ कोविंद की जीत 100 फ़ीसदी तय है. उनकी जीत पहले ही तय थी लेकिन शिवसेना जैसे कुछ पार्टियों पर शक था क्योंकि शिवसेना पहले ही रामनाथ कोविंद को समर्थन देने में आनाकानी कर रही थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2017 राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ दो उम्मीदवार मैदान में हैं, NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद जबकि UPA की तरफ से मीरा कुमार को मैदान में उठाया गया है. आज मतदान हो रहा है, 20 तारीख को वोटों की गिनती हो जाएगी और देश को 14वां राष्ट्रपति मिल जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: