सिर्फ 55 करोड़ की जनसँख्या पर हो रहा है राष्ट्रपति चुनाव, UP की जनसँख्या 8 करोड़: पढ़ें क्यों

President Election 2017 based on 1971 population of only 55 crore. Indian dose not not its current population
president-election-2017-why-population-of-1971-by-eci-india
आज भारत के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है, सत्ता पक्ष की तरफ से रामनाथ कोविंद जबकि विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार मैदान में हैं, इस चुनाव में सभी राज्यों के 4120 विधायक और राज्य सभा और लोकसभा के 776 सांसद भी वोट डालेंगे. मतलब कुल मिलाकर 4896 लोग वोट डाल सकेंगे.

यह खबर पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है कि चुनाव आयोग आज का राष्ट्रपति चुनाव वर्ष 1971 की जनसँख्या के आधार पर करवा रहा है, मतलब आज भारत की आबादी सिर्फ 54.93 करोड़ है. असलियत में भारत की आबादी 1.30 अरब हो चुकी है लेकिन चुनाव आयोग राष्ट्रपति चुनाव के लिए ऐसा नहीं मानता.

यह भी कह सकते हैं कि भारत सरकार के पास भारत की वास्तविक जनसँख्या का आंकड़ा ही नहीं है, टेक्नोलॉजी के जमाने में यह भारत के लिए बहुत शर्म की बात है, दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गयी लेकिन हमारी सरकार और चुनाव आयोग 1971 में ही अटके हुए हैं. अगर भारत को वर्तमान जनसंख्या का पता होता तो आज 55 करोड़ के बजाय 1.30 अरब की जनसँख्या पर चुनाव हो रहा होता और विधायकों के वोटों की वैल्यू भी बढ़ गयी होती, इस चुनाव में विधायकों के वोटों की वैल्यू 1971 वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों और सांसदों के वोटों की वैल्यू जानने के लिए एक फार्मूला होता है. अगर विधायकों के वोटों की वैल्यू जाननी होती है तो उस राज्य की कुल सीटों की संख्या को 1000 से मल्टीप्लाई कर देते हैं और प्राप्त संख्या को राज्य की जनसँख्या से भाग दे देते हैं.

मान लीजिये हमें उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोटों की वैल्यू जाननी है, पहले कुल विधानसभा सीटों की संख्या को 1000 से गुणा करेंगे
403 x 1000 = 40,3000
अब इस संख्या को राज्य की जनसँख्या से भाग दे देते हैं
8,38,49,905/40,3000 = 208
1971 की जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश के एक विधायक के वोट की कीमत 208 है और राज्य के सभी विधायकों के वोटों की कीमत 83,824 है (403x208).

अब मान लीजिये, चुनाव आयोग आज की जनसँख्या के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव करवाता. वर्तमान में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अनुमान के मुताबिक़ 22, 10,73,168 है.

अब वर्तमान जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोटों की वैल्यू पता करते हैं.
403 x 1000 = 40,3000
22, 10,73,168/40,3000 = 548
मतलब अगर आज की जनसँख्या के हिसाब से राष्ट्रपति चुनाव होते तो उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोटों की वैल्यू 208 के बजाय 548 होती और बीजेपी और NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आसानी से चुनाव जीत जाते क्योंकि उत्तर प्रदेश में अकेले बीजेपी के ही 325 विधायक हैं.


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: