नवाज शरीफ के ही घर में रहेगी प्रधानमंत्री पद की कुर्सी

nawaz-sharif-brother-shehbaz-sharif-announced-pakistan-pm

जिस प्रकार से हमारे देश में बीजेपी के आने से पहले प्रधानमंत्री की कुर्सी एक परिवार के लिए रिज़र्व रहती है उसी प्रकार से पाकिस्तान में भी प्रधानमंत्री पद की कुर्सी नवाज शरीफ परिवार के पास रिज़र्व है तभी तो आज नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त किये जाने के बाद उनके ही छोटे भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा कर दी गयी, कल वे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग' पार्टी की सरकार है, अब तक इसी पार्टी के नेता नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे, आज पनामा गेट केस में सुप्रीम ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया साथ ही उनपर आपराधिक मुकदमा करने का आदेश दिया.

इस निर्णय के तुरंत प्रधानमंत्री पद की खोज की जाने लगी और नवाज शरीफ के ही छोटे भाई शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा कर दी गयी, शाहबाज शरीफ वर्तमान में पंजाब प्रान्त के मुख्यमंत्री हैं.

इससे पहले के पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की मीटिंग बुलाई गयी, शाहबाज शरीफ को अगले चुनाव तक प्रधानमंत्री बनाया गया है, पाकिस्तान में 2018 में लोकसभा चुनाव हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: