पढ़ें क्यों ठहाके मारकर हंस रहे हैं मोदी, मार्केल और मैक्रॉन

narendra-modi-photo-with-angela-merkel-and-emmanuel-macron
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त जर्मनी के हमबर्ग में आयोजित G-20 सम्मलेन में हिस्सा ले रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने कल G-20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया और 12 सूत्रीय अजेंडा पेश किया, उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को राजनीति हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे देशों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और सभी देशों को आतंकवाद से मिलकर लड़ना चाहिए.

मोदी ने इतना जोरदार भाषण दिया कि लोग उनकी बात से प्रभावित हो गए, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने खुद आकर मोदी की तारीफ की, उन्होंने कहा कि मोदी यू आर ग्रेट, व्हाट अ स्पीच यू हैव गिवेन. उनकी बात सुनकर मोदी ठहाके मारकर हंसने लगे, उनके पास बैठे फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने भी मोदी की तारीफ की.

इन दोनों नेताओं ने मोदी के इजरायल दौरे की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि आपके दौरे की दुनिया भर में चर्चा हो रही थी, हम लोग भी आपको ही देख रहे थे, इतना सुनते ही मोदी और ठहाके मारकर हंसने लगे. वाकई में मोदी जहाँ भी जाते हैं लोगों को प्रभावित कर देते हैं, जिस सम्मलेन में जाते हैं वहां रौनक आ जाती है. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: