आज सांसदों के साथ आम दीर्घा में बैठे देश को चलाने वाले MODI

modi-during-ramnath-kovind-take-oath-as-14th-president-of-india

आज रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली, उनके शपथग्रहण समारोह में लगभग सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य हस्तियाँ मौजूद थीं. सबसे ख़ास बात ये थी कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर विशष्ट लोगों के साथ नहीं बैठे बल्कि सांसदों के साथ आम दीर्घा में बैठे.

मोदी को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि यही नेता देश को चला रहा है और दुनिया में भारत का डंका बजा रहा है. मोदी को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि इसी आदमी के हाथ में देश का शासन और सभी शक्तियां हैं, उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वे भारत के सबसे ताकतवर नेता हैं और ग्लोबल लीडर हैं.

आज मंच पर पांच गणमान्य लोग बैठे थे, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी, वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन. देशवासी यह देखकर हैरान थे कि सबसे ताकतवर आदमी मोदी को मंच पर जगह ही नहीं मिली जबकि देश का शासन उनके ही हाथों में हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

1 comments: