2 साल से बंगाल नहीं गए राकेश सिन्हा, फिर भी दंगा भड़काने के लिए ममता बनर्जी ने कर दी FIR

Mamata Banerjee lodge FIR on Rakesh Intellectual Professor Rakesh Sinha for provoking Riot in Bengal
mamata-banerjee-lodged-fir-on-dr-rakesh-sinha-in-west-bengal

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक और शर्मनाक करतूत सामने आयी है, उन्होंने आरएसएस विचारक, टीवी डिबेट चैंपियन और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राकेश सिन्हा के ऊपर बंगाल में साम्प्रदाईक सद्भाव खराब करने, क्षणयंत्र करने और दंगा भड़काने का आरोप लगाकर FIR दर्ज की है. राकेश सिन्हा का कहना है कि वे दो वर्ष तक बंगाल गए ही नहीं, इसके बावजूद भी उनपर FIR करना समझ से परे है.
professor-rakesh-sinha-news-in-hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राकेश सिन्हा सभी मुद्दों पर टीवी डिबेट शो में आरएसएस का पक्ष रखते हैं, वे आरएसएस के विचारक माने जाते हैं, पश्चिम बंगाल के बशीरघाट में पिछले कई दिनों से दंगे चल रहे हैं, ममता बनर्जी पर आरोप लग रहे हैं कि वे एक धर्म के लोगों का पक्ष ले रही हैं और उनपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं. वहां का हिन्दू समुदाय परेशान है इसलिए सोशल मीडिया पर सेव बंगाल का अभियान चलाया जा रहा है. अब शायद ममता बनर्जी टीवी पर उनके खिलाफ बोलने वालों को भी जेल में बंद करना चाहती हैं वरना राकेश सिन्हा पर FIR करने का कोई औचित्य नहीं है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: