उत्तर प्रदेश के बिजली चोर ये जरूर पढ़े लें वरना पछताएंगे

yogi-sarkar-sarvada-yojna-for-electricity-theft-read-details
Lucknow: पिछली सरकारों में लोग बिजली चोरी करते करते अपनी आदत से इतने मजबूर हो गए हैं कि योगी सरकार में भी बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में करीब 70 फ़ीसदी लोग बिजली चोरी करते हैं, जिसकी वजह से सरकारी खजाने को घाटा तो होता ही है लोगों को 24 घंटे बिजली भी नहीं मिल पाती क्योंकि लोग अपने हिस्से की बिजली खुद चुरा लेते हैं, सरकार अपने घर से तो लोगों को बिजली देगी नहीं.

अब योगी सरकार ने बिजली चोरों को सुधारने के लिए सर्वदा योजना लांच की है, अगर इस योजना को अपनाकर लोगों ने अवैध कनेक्शन को वैध नहीं कराया तो बहुत पछताना पड़ेगा इसलिए उत्तर प्रदेश के सभी बिजली चोर यह बातें जरूर पढ़ लें - 
  • बिजली चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनेगी, हर जिले में बिजली थाने बनेंगे
  • बिजली चोरी की धनराशी का 6 गुना अधिक जुर्माना वसूला जाएगा
  • बिजली चोरी करते हुए पकडे जाने पर पांच साल की सजा
  • बिजली चोरों को 2 साल तक बिजली कनेक्शन भी नहीं मिलेगा
योगी सरकार ने कहा है कि - उत्तर प्रदेश के लोग सर्वदा योजना का लाभ लेकर अवैध कनेक्शन को वैध करा लें और सदा के लिए निश्चिन्त हो जाएँ, सर्वदा योजना का मतलब इमानदार उग्भोक्ताओं को सम्मान और बिजली चोरों की बेइज्जती, यह योजना 20 जून तक लागू रहेगी, रजिस्ट्रेशन 15 जून तक करा सकते हैं.
sarvada-yojna-details

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: