महान खिलाड़ी Anil Kumble को मंहगा पड़ा BCCI टीम का कोच बनना, विराट कोहली ने बेइज्जत करके हटवाया

Great Indian cricket player Anil Kumble steps down as BCCI team head coach as Virat Kohli dont like his style
virat-kohli-abuse-anil-kumble-step-down-as-bcci-team-head-coach
New Delhi, 21 June: आज भारत के महान क्रिकेट खिलाडियों को एक सीख मिली है और वो ये है कि वर्तमान BCCI टीम का कोच मत बनो वरना बेइज्जत करके हटा दिए जाओगे, अनिल कुंबले भारत के महान खिलाडियों में से एक हैं, उन्होंने हर मैच भारत के लिए खेला था, देशभक्ति के जज्बे के साथ खेला था लेकिन आज के क्रिकेटर उन्हीं से बदला लेने के लिए, उन्हें कोच पद से हटाने के लिए पाकिस्तान से जान बूझकर हार गए, विराट कोहली जानबूझकर पाकिस्तान से हारे ताकि इसका इल्जाम अनिल कुंबले पर आये और वे इस्तीफ़ा दे दें, विराट कोहली की ये चाल कामयाब भी हुई क्योंकि सच में अनिल कुंबले से इस्तीफ़ा दे दिया.

इस्तीफ़ा देना तो ठीक है लेकिन अनिल कुंबले को बेइज्जत करके निकाला गया है, उन्हें अचानक कल बताया गया कि विराट कोहली को उनका स्टाइल पसंद नहीं है और भारत का कोई भी सीनियर खिलाडी उन्हें कोच के रूप में नहीं देखना चाहता, अब बेचारे अनिल कुंबले क्या करते, कितनी बेइज्जती सहते, उन्होंने कल BCCI टीम के हेड कोच से इस्तीफ़ा दे दिया और एक भावनात्मक चिट्ठी भी लिखी जिसे पढ़कर भारत के देशभक्त क्रिकेट प्रेमियों का खून उबल जाएगा. पढ़ें -

कल अचानक BCCI ने मुझे पहली बार बताया कि BCCI टीम के कप्तान विराट कोहली को Head Coach के रूप में मेरा स्टाइल पसंद नहीं है, मुझे यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ (इससे पहले कुंबले को कभी भी ये बात नहीं बताई गयी). मैंने हमेशा कोच और कप्तान के बीच की सीमारेखा का सम्मान किया था, यद्यपि BCCI ने कहा कि वह मेरे और कप्तान के बीच में मतभेद को सुलझाने का प्रयास करेगी लेकिन मेरी लिए कोच पद पर बने रहना मुश्किल है क्योंकि जब टीम का कप्तान ही मुझसे बैर रख रहा है तो मैं कोच कैसे बने रह सकता हूँ, इसीलिए मैं कोच पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ.
आपने देखा, अनिल कुंबले के सामने अगर देखा जाए तो विराट कोहली कुछ भी नहीं हैं, अभी तक भारत के लोग विराट कोहली में एक अच्छा कप्तान ढूंढ रहे हैं और आधे लोग उन्हें हटाने की मांग भी करने लगे हैं लेकिन अनिल कुंबले एक अच्छे खिलाडी के साथ साथ एक अच्छे कप्तान भी थे, इसके बावजूद भी विराट कोहली ने उन्हें बेइज्जत करके कोच पद से हटवा दिया. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: