सोशल मीडिया पर बोले लोग 'गौ-गत्यारों को मारना सही, मोदी की हर बात मानना जरूरी नहीं' आप भी देखें

social-mediya-reaction-on-ramgarh-me-gau-hatyare-ka-murder
New Delhi, 30 June: कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम से गौ-रक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा था कि गाय के लिए इंसान को मार देना गलत है, यह ना तो गौ-रक्षा है और ना ही गौ-भक्ति है, अगर गौ-रक्षा करनी ही है तो विनोबा भावे और महात्मा गाँधी के रास्ते पर चलना ही पड़ेगा, हिंसा छोड़कर अहिंसा का मार्ग पकड़ना ही होगा.

मोदी की फटकार के बाद भी कल झारखंड के रामगढ़ जिले में गौरक्षकों ने एक गौमांस-तस्कर को पीट पीटकर मार डाला, गौ-हत्यारे को मारने के बाद भीड़ ने उसकी कार को भी आग लगा दी, इसी कार में वह गौ-मांस भरकर ले जा रहा था.

सोशल मीडिया पर गौ-हत्यारे के मर्डर की खबर सुनकर हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया मिली, करीब 90 फ़ीसदी लोगों ने इस घटना को सही बताया, कई लोगों ने कहा कि जरूरी नहीं कि मोदी की हर बात मानी जाय, यह बात तो कत्तई नहीं मानी जाएगी, गौहत्यारों को मारना सही है. आप भी देखिये लोगों की प्रतिक्रिया- 





फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: