दूध फेंकने वाले किसान नहीं बल्कि बदमाश हैं, किसान कभी दूध नहीं फेंक सकता: शिवराज सिंह

MP CM Shivraj Singh Chauhan told farmers can never throw away milk. The act of draining milk was instigated by miscreants
shivraj-singh-told-badmash-are-throwing-milk-farmers-never-do
भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

इससे पहले किसानों का नाम लेकर सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने वाले उपद्रवियों पर शिवराज सिंह जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि किसान कभी भी दूध को फेंक नहीं सकता, जितने भी लोग सड़क पर दूध बहा रहे हैं वे लोग बदमाश हैं और किसी पार्टी से प्रेरित हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: