मध्य प्रदेश को शांत करने के लिए शिवराज सिंह ने छोड़ा भोजन

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will undertake an indefinite fast "for peace" from today
cm-shivraj-singh-start-indefinite-fast-for-peace-in-madhya-pradesh

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के किसानों को शांत करते और प्रदेश में हिंसा को रोकने के लिए एक नया तरीका खोजा है, आज से शिवराज सिंह अनिश्चितकाल के लिए उपवास शुरू करने वाले हैं, अब जब तक राज्य में शान्ति बहाल नहीं हो जाती, शिवराज सिंह अन्न का त्याग करेंगे, अगर इस कोशिश में उनकी जान चली जाए तो भी वह नहीं उठेंगे.

किसानों को शिवराज सिंह ने दिया ये सन्देश
  • मेरे किसान भाइयों, बापू के देश में हिंसा की आवश्यकता नहीं है। हम-आप शांतिपूर्ण ढंग से हर समस्या का समाधान ढूँढ लेंगे।
  • मैं आज से शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठ रहा हूँ। मेरे किसान भाइयों दूसरों के बहकावे में मत आइये। संवाद से ही समाधान होगा।
  • मेरा यह उपवास किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने का प्रतीक है। यह उपवास हिंसा के विरुद्ध है। हिंसा से कोई सृजन नहीं होता है।
  • मेरा जीवन प्रदेश उत्थान, किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। किसानों के श्रम, सरकार की नीतियों से कृषि पुरस्कार मिल रहा है।
  • हम सब एक माँ के लाल हैं। अहिंसा को प्रमुख हथियार माननेवाले देश के नागरिक हैं, फिर हिंसा क्यों? इससे अपनों का ही नुकसान हो रहा।
  • बातचीत से दो देशों के मसले हल हो जाते हैं। यह तो मेरे और आपके बीच हल हो जाने वाली समस्या है। आइये, बेहिचक अपनी बात कहिए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: