BCCI खिलाडियों पर इतना अभिमान था कि पाकिस्तान को पता नहीं क्या क्या बोल गए ऋषि कपूर, कट गयी नाक

rishi-kapoor-insulted-after-bcci-team-defeat-in-icc-champions-trophy
New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

BCCI टीम की हार से पूरे देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए, सबसे अधिक शर्मशार फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर हुए क्योंकि इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत गुमान था, ये सोच रहे थे कि BCCI खिलाडी मैदान पर आते ही पाकिस्तान को धो देंगे लेकिन हुआ उसका विल्कुल उल्टा, पहले तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को आयाराम-गयाराम बना दिया.

ऋषि कपूर भारतीय खिलाडियों पर अभिमान करते हुए दो दिन से ही पाकिस्तान टीम और पाकिस्तानियों को पता नहीं क्या क्या बोल रहे थे, उन्होंने कहा था कि भारत बाप है और पाकिस्तान बेटा, कल बाप अपने बेटे को बताएगा कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है.

पढ़ें, पाकिस्तान को क्या बोला था ऋषि कपूर ने

ऋषि कपूर पाकिस्तान के पीछे उसी दिन पड़ गए थे जब उनकी सेमी-फाइनल में जीत हुई थी - ऋषि ने कहा था, बधाई हो पाकिस्तान, तुम फाइनल में पहुँच गए, आपको नीले कलर में देखकर अच्छा लगा लेकिन अब नीले होने के लिए तैयार हो जाओ, हम आपको नील की तरह साफ़ कर देंगे.
ऋषि कपूर के इस ट्वीट को पाकिस्तानियों ने हाथों हाथ लिया और ऋषि कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया, इसके बाद ऋषि कपूर ने दूसरा ट्वीट किया - PCB, कृपया क्रिकेट टीम भेजना, इससे पहले हॉकी या खो खो टीम भेजी थी क्योंकि 18 जून को तुम्हारा बाप खेलेगा तुम्हारे साथ, LOL (Lough out Loudly).
इसके बाद फिर से पाकिस्तानियों ने ऋषि कपूर को ट्रोल करना और उनपर हँसना शुरू कर दिया तो ऋषि कपूर ने फिर से ट्वीट किया - तुम लोगों को 18 जून को पता चलेगा, जो हँसता है, हँसते हँसते मर जाता है, ओह सॉरी, अंग्रेजी है, तुम क्या समझो इडियट. 
इसके बाद भी पाकिस्तानी लोग ऋषि कपूर से बोलते रहे, हम ही जीतेंगे तो ऋषि कपूर ने कहा - अच्छा छोडो यार, तुम लोग जीतो और हजारों बार जीतो, सिर्फ आतंकवाद फैलाना बंद कर दो यार, मुझे हार मंजूर है, हम प्यार और शान्ति चाहते हैं.
ऋषि कपूर का अभिमान हुआ चूर, हुए शर्मशार 

ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के खिलाफ जितने भी ट्वीट किये थे वे सब इसीलिए किये थे क्योंकि इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत अभिमान था, इन्हें BCCI खिलाडियों पर बहुत भरोसा था लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों की धज्जियाँ उड़ा दी, भारत को बहुत करारी हार मिली. इसके बाद ऋषि कपूर ने फिर से ट्वीट किया - हाँ पाकिस्तान, तुमने हमें हरा दिया, अच्छा खेले, हर क्षेत्र में बढ़िया खेल दिखाया, बहुत बहुत बधाई, मैं अपनी हार मानता हूँ.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Sports

Post A Comment:

0 comments: