आ रहे हैं 500 रुपये के नए नोट, पढ़ें क्या है नए-पुराने में अंतर

Rs 500 new notes introduced by Reserve Bank of India today. to know what is difference read this article
news-rs-500-notes-image

New Delhi: भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज 500 रुपये का नया नोट जारी किया है, नोटबंदी के बाद RBI ने पुराने 500 रुपये के नोटों को पूरी तरह से बदल दिया था लेकिन इस बार नए नोटों में थोड़ा सा बदलाव किया गया है, पहले नोट के दोनों तरह E अक्षर प्रिंट किया गया था तो नए नोट में इसकी जगह A प्रिंट किया गया है. नोट पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल का सिग्नेचर है.

दूसरा बदलाव ये है कि प्रिंट वर्ष 2016 से बदलकर 2017 कर दिया गया है, बाकी का डिजाईन पुराने 500 रुपये के नोट जैसा ही है. देखिये.
new-rs-500-notes-and-old-difference
RBI के अनुसार 500 रुपये के नए नोट जारी किये जा चुके हैं, कुछ ही दिन में बाजार में ये उपलब्ध हो जाएंगे, पुराने नोट चलते रहेंगे और अगर जरूरत हुई तो समय समय पर बदलाव जारी रहेगा ताकि नकली नोट बनाने वालों को कोई मौका ना मिले.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: