PM MODI ने भारत के फ्यूचर President रामनाथ कोविंद से नई दिल्ली में की मुलाक़ात

Bihar Governor and NDA presidential nominee Ram Nath Kovind met PM Narendra Modi and BJP president Amit Shah in New Delhi
pm-narendra-modi-meet-nda-president-candidate-ramnath-kovind

New Delhi, 19 June: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के फ्यूचर प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद से नई दिल्ली में मुलाक़ात की, उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी थे. मोदी ने गुलदस्ता देकर रामनाथ कोविंद का स्वागत किया और उनसे चुनाव और नामांकन पर चर्चा की. रामनाथ कोविंद वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं. 26 जुलाई से पहले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के लिए नामांकन करना पड़ेगा और अगर UPA ने भी कोई उम्मीदवार खड़ा किया तो चुनावी प्रक्रिया से गुजरना होगा.

आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में NDA की तरफ से बिहार के गवर्नर Ram Nath Kovind का नाम राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया गया, किसी को आशा नहीं थी कि एका एक नए चेहरे को राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट किया जाएगा क्योंकि इससे पहले सुषमा स्वराज और लाल कृष्ण आडवाणी का नाम आगे चल रहा था लेकिन बीजेपी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग में Ram Nath Kovind का नाम प्रोपोज किया गया जिसे सभी ने मंजूर भी कर लिया, माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ही उनका नाम सुझाया है.
Ram Nath Kovind का परिचय
  • वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं (8 अगस्त 2015 से)
  • बीजेपी की तरफ से 12 साल तक (1994-2000 and 2000-2006) राज्यसभा सांसद रह चुके हैं 
  • पेशे से वकील हैं और दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं
  • बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक (1998-2002) रह चुके हैं
  • आल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं
  • बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं
  • Ram Nath Kovind का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर में हुआ
  • हिन्दू धर्म को मानते हैं
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: