मंत्री तोमर बोले, राहुल गाँधी को ट्रैफिक नियम भी नहीं पता, कांग्रेसी इन्हें बनाना चाहते हैं PM

mp-minister-narendra-tomer-said-rahul-gandhi-dont-know-traffic-rule
Bhopal: मध्य प्रदेश में हिंसा भड़काने के लिए लगातार कांग्रेसी नेताओं का नाम आ रहा है, पहला नाम जेंतेंद्र पटवारी क आया, उसके बाद श्याम गुर्जर का आया, उसके बाद शकुंतला खटीक का आया और उसके बाद डीपी धाकड़ का आया, ये सभी कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों को गाड़ियाँ जलाने, रेलवे पटरियां खोदने, थाने जलाने और पत्थरबाजी करने की आदेश दे रहे थे.

नेताओं का नाम आने के बाद भी राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के मंडसौर के लिए रवाना हो गए, मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर वे एक बाइक पर बैठ गए, बाईक पर तीन लोग बैठे, ना तो ड्राइव करने वाले ने हेलमेट पहना और ना ही राहुल गाँधी ने हेलमेट पहना, बाइक पर तीन लोग बैठना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है और राहुल गाँधी को उस दिन यही कानून तोड़ने के लिए अरेस्ट किया गया था.

आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र तोमर ने राहुल गाँधी का मजाक बनाते हुए कहा कि जो व्यक्ति ट्रैफिक नियम नहीं जानता, कांग्रेसी लोग उसे प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, अगर ये प्रधानमंत्री बन गए तो देश का बेडा गर्क समझो, फिर तो हमारा भगवान ही मालिक है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: