कमरे में बैठकर बनता है प्लान: कितने अधिक किसान मरवाए जाएं ताकि हिल जाए सरकार, जागो किसानों जागो

more-farmers-killed-more-benefit-gets-opposition-parties
New Delhi: कल मध्य प्रदेश के मंडसौर जिले में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अज्ञात फायरिंग में पांच किसान मारे गए, सरकार पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है, सरकार ने कई मांगें मान ली थी, किसान संगठनों से बातचीत भी हो गयी थी इसके बाद भी हिंसक आन्दोलन हुआ जिसे देखकर शक होता है, 5 किसानों के मारे जाने से कई राजनीतिक पार्टियों को बहुत बड़ा राजनीतिक लाभ हुआ है, इन्हें MP Sarkar के खिलाफ बहुत बड़ा मुद्दा मिल गया है, अगर और भी अधिक किसान मिलते तो इन्हें और भी बड़ा मुद्दा मिल जाता, अगर 100-200 किसान मर जाते तो इन्हें और लाभ मिलता, मतलब जितना अधिक किसान मरते इन लोगों को उतना ही अधिक लाभ मिलता. आप खुद राहुल गाँधी का ट्वीट देखिये, ये कैसे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं -
अब आप खुद देखिये, घटना मध्य प्रदेश में हुई है, वहां पर बीजेपी की सरकार है लेकिन राहुल गाँधी कह रहे हैं कि यह सरकार देश के किसानों के साथ युद्ध कर रही है, अब आप खुद सोचो, मध्य प्रदेश की घटना में केंद्र सरकार का क्या काम, अगर केरल में कोई घटना होती तो क्या तब भी राहुल गाँधी केंद्र पर यही आरोप लगाते.

अब राहुल गाँधी का दूसरा ट्वीट देखिये, उन्होंने कहा - BJP के न्यू इंडिया में हक़ मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है. अब आप खुद सोचिये, यहाँ पर भी राहुल गाँधी का निशाना मोदी पर ही है क्योंकि उन्होंने न्यू इंडिया का कांसेप्ट दिया है. मतलब घटना मध्य प्रदेश में हुई है लेकिन राहुल गाँधी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, मतलब वे केंद्र को घेरकर, उनके खिलाफ मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

किसानों को बहका देते हैं लोग, मरवा देते हैं उन्हें

आन्दोलन में बेचारा किसान मरता है, उसे बहका दिया जाता है, लोगों को भड़का दिया जाता है, लेकिन उन्हें मारे जाने का प्लान पहले से ही बन जाता है क्योंकि जितना अधिक किसान मरेंगे राजनीतिक पार्टियों को उतना ही अधिक लाभ होगा. अब आप खुद देख रहे हैं कि 5 किसान मरे तो कांग्रेस को लाभ हुआ, अगर 10 किसान मरते तो कांग्रेस को और अधिक लाभ होता, अगर 100 किसान मरते तो और अधिक लाभ होता, अगर 1000 किसान मरते तो और अधिक लाभ होता. आप खुद देखिये कांग्रेस के लोग आज ट्विटर पर किसान_हत्यारी_भाजपा ट्रेंड कर रहे हैं - 
kisan-hatyari-bjp

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: