मंडसौर में किसानों का शांतिपूर्ण आन्दोलन जारी, 10 ट्रकों को फूंका, पुलिस अफसर पर जानलेवा हमला

Farmers's agitation further intensifies in Madhya Pradesh's Mandsaur, 8-10 vehicles set on fire
mp-mandsaur-news-farmers-violent-protest-burnt-10-vehicle
Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंडसौर जिले में आज भी किसानों का शांतिपूर्ण आन्दोलन जारी है, आज किसानों ने 10 ट्रकों को फूंककर शांतिपूर्ण आन्दोलन को आगे बढाया है, कई जगह आगजनी और पथराव करके सरकारी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुँचाया गया है, ऐसा करके किसानों ने शांतिपूर्ण आन्दोलन को आगे बढाया है. इसके अलावा एक पुलिस अफसर पर जानलेवा हमला किया गया है, उनकी हालत गंभीर है.

कल इसी प्रकार से शांतिपूर्ण आन्दोलन करके दर्जनों ट्रक सब्जियों को बर्बाद कर दिया गया था, पुलिस पर पथराव कर दिया गया था और सड़कों को पेड़ लगाकर ब्लाक कर दिया गया था. जगह जगह आग लगा दी गयी थी. आप खुद देखिये शांतिपूर्ण प्रदर्शन की फोटो.
farmer-protest-in-mandsaur
कल किसानों को शांतिपूर्ण आन्दोलन करते देखकर कथित रूप से पुलिस ने फायरिंग कर दी थी जिसमें 5 किसान मारे गए थे जबकि 3 किसान घायल हुए थे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: