कपिल मिश्रा के खुलासे के बाद केजरीवाल का बुरा हाल, अस्पतालों में खुद मारी रेड, नहीं मिली दवा

Delhi CM Arvind Kejriwal raid Maharishi Valmiki Government Hospital Delhi to check medicine stock after Kapil Mishra expose his scam
kapil-mishra-expose-arvind-kejriwal-raid-mv-gov-hospital-delhi
New Delhi, 16 June: कपिल मिश्रा ने जब से दिल्ली सरकार के 300 करोड़ रुपये के दवा घोटाले का मामला उठाया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भागते भागते बुरा हाल हो गया है, कपिल मिश्रा ने कहा था कि केजरीवाल सरकार वही दवाइयाँ खरीदती है जिसकी Expiry Date नजदीक होती है, इस तरह से केजरीवाल को दवाएं आधी से भी कम कीमत में मिल जाती हैं, वे दवा कंपनियों से साठ-गाँठ करके दिल्ली सरकार के खजाने से पूरा पैसा चुकाते हैं लेकिन Expiry Date की वजह से जो मार्जिन मिलता है वह उनकी जेब में जाता है.

कपिल मिश्रा ने कहा था कि चूंकि केजरीवाल सरकार एक्सपायरी डेट वाले दवाएं खरीद रही है इसलिए अस्पताल के गोदाम में पड़े पड़े दवाएं खराब हो जाती हैं, इस वजह से पैसा तो पूरा खर्च हो रहा है लेकिन मरीजों को दवाएं नहीं मिल पा रही हैं, आज कपिल मिश्रा की बात सच हो गयी क्योंकि घोटालों के आरोप से बचने के लिए केजरीवाल खुद अस्पतालों में रेड मारने निकल पड़े, उन्होने महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में छापा मारा, जब डॉक्टर का परचा लेकर केजरीवाल Chemist के पास गए तो दवा मिली ही नहीं, Chemist ने बताया कि डॉक्टर ने जो दवा लिखी है वह अस्पताल की लिस्ट में है ही नहीं.

इसके बाद केजरीवाल ने MS से बात ही, उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर को मना किया गया है कि जो दवा अस्पताल की लिस्ट में नहीं है वह दवा ना लिखें तो उन्होने अपने आप से दवा कैसे लिख दी, MS ने कहा कि हमने तो मना किया है, इसके बाद केजरीवाल ने डॉक्टर पर कार्यवाही का आदेश दिया. देखिये VIDEO.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: