कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल से पूछा एक ऐसा सवाल जिसका नहीं दे सकते जवाब, फंस गए बेचारे

kapil-mishra-and-arvind-kejriwal-war-update-in-hindi
New Delhi: दिल्ली के पूर्व जल मंत्री और आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से एक ऐसा सवाल पूछ लिया है जिसका जवाब देना केजरीवाल के लिए बहुत मुश्किल है, कपिल मिश्रा के इस सवाल ने केजरीवाल की इमानदारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के दावे की पोल खोलकर रख दी है. अब केजरीवाल को कपिल मिश्रा के प्रश्न का जवाब देना ही पड़ेगा वरना उन्हें इमानदार नहीं माना जा सकता, कपिल ने केजरीवाल से यह सवाल पूछा है - 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल 11 साल (1995-2006) तक इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर थे, आप खुद सोच सकते हैं कि इनकम टैक्स अफसरों का काम क्या होता है, उनका काम होता है, छापा कारकर चोरों को पकड़ना और उन्हें सजा दिलवाना लेकिन केजरीवाल ने अपने पूरे कैरियर में किसी भी चोर को नहीं पकड़वाया और ना ही कभी किसी पर छापा डाला, किसी को पता ही नहीं है कि इनकम टैक्स विभाग में अफसर रहते वक्त उन्होंने क्या काम किया था.

अब आप खुद सोचिये, जिस इनकम टैक्स अफसर ने अपने 11 साल के करियर में एक भी चोर ना पकड़ा हो, कहीं पर छापा ना मारा हो, किसी भी भ्रष्टाचारी को सजा ना दिलवा पाया हो और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का दावा भी करता हो, उसे अपनी इमानदारी का साबूत तो देना ही पड़ेगा.

फिलहाल केजरीवाल किसी को कोई सबूत नहीं देंगे क्योंकि वे खुद गुनाह करते हैं, खुद वकील बनकर अपना केस लड़ते हैं और खुद ही जज बनकर अपने बचाव में फैसला सुना देते हैं, आप खुद देखिये.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: