भारतीय ने भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए बेच दी पत्नी की कार, अब पछता रहा होगा बेचारा

indian-youth-sold-wife-car-for-india-pakistan-final-match-icc-ct

New Delhi: 19 June: कल ICC Champion Trophy में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने BCCI खिलाडियों को 180 रनों से हरा दिया, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया, भारत ने बहुत ही खराब शुरुआत की है, सिर्फ 158 रनों पर भारत के सभी खिलाडी आउट हो गए, BCCI टीम की हालत इतनी खराब हो गयी कि इनके खिलाडी 50 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 30.3 ओवर पर सभी खिलाडियों की पवेलियन वापसी हो गयी.

BCCI टीम की हार से पूरे देश का सर शर्म से झुक गया, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ, भारतीय टीम हाय हाय के नारे लगाए गए, सबसे अधिक निराश एक भारतीय हुआ जिसनें फाइनल मैच देखने के लिए अपनी पत्नी की कार ही बेच दी और ब्रिटेन के ओवल मैदान में जा पहुंचा.

फोटो में एक व्यक्ति बैनर लेकर खड़ा हुआ है जिसमें लिखा हुआ है, मैंने यह मैच देखने के लिए अपनी पत्नी की कार ही बेच दी. अब यह आदमी पछता रहा होगा और पत्नी के ताने अलग से खा रहा होगा. जोश में होश खोने से यही नुकसान होता है, अच्छा होता कि यह आदमी टीवी पर ही मैच देख लेता.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Sports

Post A Comment:

0 comments: