ट्विटर के दोगलेपन का सबसे बड़ा सबूत, आजादी गैंग को कुछ भी बोलने की इजाजत, देशभक्तों को नहीं

twitter-double-standards-only-freedom-of-speech-to-azadi-gang
New Delhi: हम ट्विटर के दोगलेपन का सबसे बड़ा सबूत देने जा रहे हैं और इस सबूत पर मोदी सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और ट्विटर को सबक सिखाना चाहिए वरना ट्विटर ऐसे ही आजादी गैंग को बढ़ावा देता रहेगा और उन्हें जवाब देने वाले देशभक्तों को ट्विटर बैन करता रहेगा.

आज ट्विटर ने सांसद परेश रावल के खाते को इसलिए सस्पेंड किया है क्योंकि उन्होने एंटी-नेशनल, कश्मीर की आजादी की समर्थक और पाकिस्तान प्रेमी लेखिका अरुंधती रॉय के खिलाफ ट्वीट किया था, परेश रावल ने लिखा था कि - कश्मीर में पत्थरबाजों को जीप से बाँधने के बजाय अरुंधती रॉय को बांधना चाहिए. परेश रावल के इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने उन्हें वार्निंग दी और उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा.

अब आप दूसरा उदाहरण देखिये, JNU में कश्मीर की आजादी की समर्थक शेहला राशिद ने भी ऐसा ही ट्वीट किया था, उन्होने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीप से बाँधने की बात कही थी, उन्होंने ट्वीट में लिखा था - यूपी पुलिस को योगी आदित्यनाथ को जीप से बाँध देना चाहिए ताकि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता पुलिस पर हमला ना करें, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था - दिल्ली पुलिस को रामजस कॉलेज के ABVP गुंडों को जीप से बाँध देना चाहिए ताकि ABVP के दूसरे गुंडे पत्थर ना फेंकें.

अब आप खुद देखिये, परेश रावल और शेहला राशिद दोनों ने एक जैसा ट्वीट किया था, फर्क सिर्फ इतना था कि परेश रावल ने देशद्रोह की आरोपी अरुंधती रॉय को जीप से बाँधने की बात कही थी जबकि शेहला राशिद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीप से बांधने की बात की थी लेकिन ट्विटर ने परेश रावल को अकाउंट बैन करने की धमकी देकर ट्वीट डिलीट करवा दिया जबकि शेहला राशिद को कुछ नहीं कहा गया ऐसा इसलिए क्योंकि वह एंटी नेशनल हैं, कश्मीर की आजादी की समर्थक हैं, भारत के टुकड़े टुकड़े करना चाहती हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि शेहला राशिद को ट्विटर ने बोलने की आजादी क्यों दे रखी है, उत्तर है, ट्विटर इंडिया का हेड कश्मीर का एक कट्टर मुसलमान है जिसका नाम राहील खुर्शीद है, वह भी कश्मीर की आजादी का समर्थक है इसलिए आजादी गैंग को बढ़ावा दे रहा है और देशभक्तों को ट्विटर से हटा रहा है, आज उसनें अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया जिससे नाराज होकर उनके साथी सोनू निगम ने खुद ही ट्विटर को अलविदा कह दिया, आज ट्विटर पर दो राष्ट्रभक्त कम हो गए हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: