शिवराज सिंह का 'काम बोलता है' इंदौर और भोपाल को बना दिया भारत का नंबर 1 और 2 स्वच्छ शहर

Indore indian number 1 clean city and bhopal india 2 clean city in swachh bharat sarvey shivraj singh ka kaam bolta hai
shivraj-singh-kaam-bolta-hai-indore-bhopal-india-top-clean-city
भोपाल : उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक विज्ञापन शुरू किया था 'काम बोलता है' उनका काम तो नहीं बोला लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काम जरूर बोल रहा है क्योंकि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के सर्वे में इंदौर को भारत का नंबर 1 और भोपाल को भारत का नंबर 2 स्वच्छ शहर घोषित किया गया है, यही नहीं TOP 10 में मध्य प्रदेश के 2 शहर हैं तो TOP 25 में मध्य प्रदेश के 8 शहर शामिल हैं, अगर इसे पैमाना माना जाए तो सच में शिवराज सिंह का 'काम बोलता है'.
इस सर्वे में देश के 434 शहरों को शामिल किया गया, इन्हें इनकी स्वच्छता के हिसाब से रैंकिंग की गयी, टॉप 10 में मध्य प्रदश के 2 शहर जबकि गुजरात के 2 शहरों को जगह मिली है, मतलब गुजरात और मध्य प्रदेश दोनों जगह बीजेपी सरकारों का काम बोल रहा है. बीजेपी शासित NDMC New Delhi को भी 7वां स्थान मिला है.

देखिये TOP 10 शहरों के नाम - 
1. इंदौर, मध्य प्रदेश
2. भोपाल, मध्य प्रदेश
3. विसाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश
4. सूरत, गुजरात
5. मैसूरू, कर्नाटक
6. तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
7. NDMC, नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ़ देल्ही
8. नवी मुंबई, महाराष्ट्र
9. तिरुपति, आंध्र प्रदेश
10. वड़ोदरा, गुजरात
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: