प्रभु का एक और जबरजस्त काम, अब बिना टिकट वालों ने घूस नहीं लूट पाएंगे TT, बनाना होगा टिकट

railway-minister-suresh-prabhu-good-work

नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज एक और बेहतरीन काम किया है, इस काम से आम आदमियों को राहत तो मिली ही है, ट्रेन में टिकट चेक करने वालों (TTE) की ऊपरी कमाई बंद करने का जुगाड़ भी कर दिया है, नए नियम के अनुसार अब ट्रेन में बिना टिकट चढ़ने के बाद भी TTE से रिजर्वेशन या वेटिंग टिकट ले सकते हैं और वो भी बिना जुर्माना दिए हुए, इसके लिए आपको TTE को सिर्फ 10 रुपये अधिक देने होंगे.

मान लीजिये आपकी ट्रेन छूटने वाली है और आप टिकट नहीं खरीद पाए, या आप स्लीपर क्लास में आप बिना टिकट के चढ़ गए, ऐसी हालत में आप TTE के पास जाइए और उससे वेटिंग टिकट मांग लीजिये, अगर ट्रेन में सीटें खाली होंगी तो वह आपको कन्फर्म टिकट देगा, अगर सीटें खाली नहीं होंगी तो वेटिंग टिकट देगा, उसके पास एक मशीन भी होगी जीनें ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी मिलेगी.

यह सुविधा अरक्षित और अनारक्षित दोनों के लिए शुरू हुई है लेकिन आरक्षित में केवल सुपरफास्ट ट्रेनों में ही अभी ये सुविधा शुरू हुई है, जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी.

अब तक TTE लोग बिना टिकट यात्रियों को जुर्माने के नाम पर डराते थे और उनसे घूस लेकर उनका वेटिंग टिकट बना देते थे लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि यात्री खुद उनके पास जाकर टिकट ले सकते हैं, और उन्हें देना पड़ेगा, पहले TTE यात्रियों को कहते थे कि आपका ट्रेन के सोर्स और डेस्टिनेशन तक टिकट बनेगा और 500 रुपये जुर्माना भी देना पड़ेगा, मतलब यात्रियों का 1000-2000 का खर्च बताते थे, इसके बाद यात्री डर जाते थे और जुगाड़ ढूंढते थे, ऐसे में TTE उनके घूस मांगते थे और वेटिंग टिकट बना देते थे लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, सरकार ने उनकी ऊपरी कमाई पर लात मार दी है, बेईमानी बंद.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: