घोषणाएं करके चले जाते हैं खट्टर, उन्हें पूरा कराने के लिए आमरण-अनशन पर बैठते हैं लोग

pawan-sharma-dhanra-anshan-in-hasanpur-village-for-yamuna-bridge
पलवल हरियाणा: करीब एक साल पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल का दौरा किया था और बड़ी बड़ी घोषणाएं करके जनता को खुश कर दिया था, इन घोषणाओं में हसनपुर गाँव में यमुना नदी पर एक पुल की भी घोषणा की गयी थी लेकिन खट्टर ये घोषणा करके भूल गए, एक साल बाद भी जब काम की शुरुआत नहीं हुई तो हसनपुर के एक युवक पवन शर्मा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

पवन शर्मा ने धरने पर बैठते समय पत्र में लिखा है कि - मेरे पलवल, होडल और हसनपुर क्षेत्र के निवासियों, हसनपुर में जब तक यमुना पुल का शिलान्याश नहीं होगा, तक तक मैं आमरण अनशन पर बैठूँगा और जल-पान, खाना पीना नहीं करूँगा.

उन्होंने दूसरी मांग बताते हुए कहा - ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग में कीचड़ व गन्दगी ना हो और सड़क पक्की होनी चाहिए, मुख्यमंत्री साहब से जो घोषणाएं की हैं उसे पूरी करें.

पवन शर्मा ने कहा है कि अगर मैं आमरण अनशन के बाद मर भी जाऊं तो शरीर को जलाया ना जाए बल्कि ब्रिज मार्ग में दफना दिया जाय ताकि मैं ब्रज भक्तों के चरणों की धुल बनूँ.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: