ट्विटर की परवाह नहीं करता, देशद्रोहियों को उन्हीं की भाषा में देता रहूँगा जवाब: परेश रावल

paresh-rawal-will-reply-anti-nationals-dont-care-about-twitter
New Delhi: बीजेपी सांसद और फिल्मकार परेश रावल ने कहा है कि वे पहले की तरह ही देशद्रोहियों और पाकिस्तान परस्तों को जवाब देना जारी रखेंगे और आगे भी ट्विटर की परवाह नहीं करेंगे, अगर उसे परेश रावल को बैन करना है तो कर ले, मुझे ना तो ट्विटर की परवाह है और ना ही मैं देश द्रोहियों से डरने वाला हूँ, वे जिस भाषा में समझते हैं मैं उन्हें उसी भाषा में जवाब देना जारी रखूँगा.

परेश रावल ने कहा कि अरुंधती रॉय जैसे लोग खुलेआम भारतीय सेना को बुरा भला कहते रहते हैं, ये लोग अलगाववादियों की भाषा ही बोलती हैं इसलिए अगर इन्हें कश्मीर में आर्मी की जीप के आगे बाँध दिया जाय तो सच में पत्थरबाजी रुक जाएगी क्योंकि वे लोग अपनी गैंग की सदस्य को पत्थर क्यों मारेंगे, परेश रावल ने कहा कि मैंने अरुंधती रॉय को जीप से बाँधने वाला ट्वीट अपने पूरे होशो हवास में किया था और आज भी आने बयान पर कायम हूँ, ना तो मैं ट्वीट डिलीट करूँगा और ना ही बयान वापस लूँगा.

उन्होंने JNU की एंटी-नेशनल स्टूडेंट शेहला राशिद का नाम लेते हुए कहा कि ये मोहतरमा गौतम गंभीर को जीप से बाँधने की बात कहती हैं और उनकी फोटो भी लगा देती हैं, ट्विटर वाले उन्हें बैन नहीं करते, यही नहीं शेहला राशिद योगी आदित्यनाथ को भी जीप से बाँधने की सलाह देती हैं लेकिन ट्विटर को ये सब दिखाई नहीं पड़ता लेकिन मैंने अरुंधती रॉय को जीप से बाँधने की बात क्या कर दी, ट्विटर ने मुझे बैन कर दिया जबकि अरुंधती रॉय सच में जीप से बाँधने लायक हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: