कुलभूषण जाधव पर भारत की कूटनीतिक जीत से बौखलाया पाक बोला 'हम नहीं मानेंगे ICJ की बात'

pakistan-disappoint-of-icj-verdict-over-kulbhushan-jadhav

नई दिल्ली : कुलभूषण जाधव मामले में भारत को पाकिस्तान पर बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है जिसकी वजह से पाकिस्तान तिलमिला गया है और ICJ कोर्ट का आदेश मानने से इनकार कर दिया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल दिनांक 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय न्यायायिक अदालत ने पाकिस्तान की दलीलों को दरनिकार करके और भारत की दलीलों को स्वीकार करके कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी साथ ही कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुँच देने का आदेश दिया था.

कुलभूषण जाधव की फांसी रुकने के आदेश के बाद भारत में खुशियाँ मनाई जा रही हैं जबकि पाकिस्तान में दुःख का माहौल है, पाकिस्तान के आला अधिकारी तिलमिलाए हुए हैं, पाकिस्तान सरकार ने तो ICJ कोर्ट का आदेश मानने से ही इनकार कर दिया है.

कल पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके भारत पर जमकर हमला वोला, जकारिया ने कहा कि भारत ने इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत में मानवीय नजरिये से पेश करके दुनिया भारत के लोगों का ध्यान भटकाया है, भारत ऐसे आदमी को बचाना चाहता है जिसकी वजह से पाकिस्तान के कई निर्दोष नागरिक मारे गए, पाकिस्तान के राष्ट्रहित में हम ICJ का फैसला मंजूर नहीं करेंगे. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: