प्रियंका चोपड़ा ने पहला ऐसा वस्त्र, अगर रोड पर पैदल चलें तो झाडू लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

priyanka chopra made her debut at the annual fundraising event, in a cutting-edge Ralph Lauren trench-coat gown, with a massive train, which apparently makes it world's longest one.
met-gala-2017-priyanka-chopra-slays-longest-trench-coat-gown
New Delhi, 2 May: फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज फिर ट्विटर और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, आज उन्होंने ऐसा वस्त्र पहन लिया जिसे अगर वो पहनकर सड़कों और फूटपाथ पर पैदल घूम लें तो वहां सफाई कर्मियों को झाडू लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, प्रियंका का वस्त्र अपने आप सड़कों पर झाडू लगाता हुआ चलेगा.

प्रियंका चोपड़ा ने आज एक वार्षिक चंदा उगाही समारोह Met Gala 2017 में दुनिया का सबसे लम्बा गाउन 'राल्फ लौरेन ट्रेंच कोट गाउन' पहनकर गयीं, उनका इरादा सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करने का था और उन्होंने ऐसा करके दिखा भी दिया. प्रियंका चोपड़ा का वस्त्र 10 मीटर परिधि में सफाई करता हुआ यानी घिसटता हुआ चल रहा था.

प्रियंका चोपड़ा के साथ अमेरिकन संगीतकार निक जोनस भी मौजूद थे, देखते ही देखते प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड करने लगीं. दोनों लोग के साथ कार्यक्रम में आये, प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर इस दृश्य को शेयर भी किया. (photo credit twitter)
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: