पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, भारतीय कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने लगाई रोक

kulbhushan-jadhav-fansi-stopped-by-international-court

New Delhi: आज भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जबकि पाकिस्तान के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने भारतीय कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है, उन्हें पाकिस्तानी की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी.

रिपोर्ट के अनुसार आज अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा रोकने का आदेश दिया है, भारत ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ 8 मई को हेग स्थित अंतर्राष्टीय अदालत में कुलभूषण यादव की फांसी रोकने की अपील की थी. भारत की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव का पक्ष रखा और उन्हें बताया कि पाकिस्तान ने कुलभूषण का ना तो पक्ष सुना और ना ही भारतीय दूतावास को उनसे मिलने की इजाजत दी.

जानकारी के लिए बता दें कि कुलभूषण जाधव की माँ अवंती जाधव ने पिछले महीने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में जाधव की फांसी रोकने की याचिका दायर की थी.

आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट करके बताया कि जाधव के मामले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: