केजरीवाल आज EVM को गड़बड़ बता रहे हैं कल वोटरों की उँगलियों को ही गड़बड़ बताएँगे: कपिल मिश्रा

kapil-mishra-strong-reply-to-arvind-kejriwal-on-evm-tempering

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल के EVM टेम्परिंग के आरोप का मजाक बनाते हुए कहा है कि आज वे EVM को गड़बड़ बता रहे हैं, हो सकता है कल को वोटरों की उँगलियों को ही गड़बड़ बताना शरू कर दें और कहें कि वोटरों की उँगलियों में गड़बड़ी कर दी गयी और उन्होने गलत बटन दबा दी.

कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि चुनाव ना जीत पाने पर लोकतंत्र पर सवाल उठाना गलत है, सब समझ रहे हैं कि उन्होंने यह मुद्दा अपने भ्रष्टाचार के आरोपों पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सब तमाशा किया हा लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला क्योंकि मैं कल से इनके खिलाफ अनशन पर बैठने वाला हूँ और इनके सभी पापों का पर्दाफाश करके रहूँगा.

जानकारी के लिए बता दें कि आज केजरीवाल के आदेश पर आप के एक विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में EVM टेम्परिंग का डेमो देकर साबित करना चाहता कि EVM में टेम्परिंग की जा सकती है और मनचाही पार्टी को चुनाव जिताया जा सकता है, उन्होंने कहा कि मैं किसी भी EVM को सिर्फ 3 घंटे में हैक कर सकता हूँ. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: