15 साल में पहली बार ‘जय श्री राम’ के नारों ने गूंजा अयोध्या, YOGI ने किया रामलला के दर्शन

UP CM Yogi Adityanath offers prayers on the banks of River Saryu, visit Hanumangarhi templein and ram janm bhoomi in Ayodhya
jai-shree-ram-slogan-raised-in-ayodhya-as-cm-yogi-reached

अयोध्या: आज 15 वर्षों में पहली बार भगवान् राम की नगरी अयोध्या 'जय श्री राम' के नारों से गूँज रही है क्योंकि 15 वर्षों में पहली बार एक रामभक्त मुख्यमंत्री बना है और भगवान् राम का दर्शन करने अयोध्या पहुंचा है, जी हाँ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या पहुँचते ही राम-नगरी जय श्री राम के नारों से गूँज उठी, राम भक्तों में फिर से राम मंदिर निर्माण का विश्वास जाग चुका है.

आज अयोध्या पहुँचने पर योगी अदियानाथ ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में हनुमान के दर्शन किये जो रिवाज भी हैं क्योंकि अयोध्या जाने वाला हर व्यक्ति पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में जाकर हनुमान के दर्शन करता है उसके बाद रामलला का दर्शन करने रामजन्मभूमि पर जाता है, योगी भी हनुमानगढ़ी के बाद रामजन्मभूमि गए और श्री राम का दर्शन किया.

इसके बाद योगी आदित्यनाथ राम की पेड़ी पर गए और सरयू नदी की पूजा अर्चना की और प्रदेश की बेहतरी के लिए आशीर्वाद माँगा, ऐसी मान्यता है कि यहाँ पर साफ़ मन से आशीर्वाद मांगने पर हर मनोकामना पूरी होती है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: