पाकिस्तान के नरक से हुई आजाद, भारत पहुँचते ही मुस्लिम महिला ने भारत माता को किया सलाम

indian-women-uzma-return-india-from-pakistan-solute-bharat-mata
New Delhi: इंसानों के लिए पाकिस्तान कितना बड़ा नरक है इसका अंदाजा आप उज्मा को देखकर लगा सकते हैं, इन्हें गन पॉइंट पर एक पाकिस्तानी के एक व्यक्ति से शादी करने का दवाब बनाया गया था और इन्होने मजबूरी वश पाकिस्तानी से शादी कर ली थी लेकिन वे इस मामले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में ले गयीं, वहां पर सुनवाई हुई जिसके आधार पर कोर्ट ने उज्मा को आजाद करने का हुक्म दिया. जैसे ही उज्मा को पाकिस्तान से आजादी मिली उन्हें बाघा बॉर्डर के जरिये भारत लाया गया, जैसे ही उज्मा ने भारत की धरती को छुवा उन्होंने भारत माता को सलाम किया.

पाकिस्तान में उज्मा की मदद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की, उज्मा के भाई वसीम ने बताया - "भारत सरकार ने हमारी बहुत मदद की, मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं"

कुल मिलकर कहने का मतलब ये है कि पाकिस्तान इंसानों के लिए नरक है और खासकर भारतीय महिलाओं के लिए, उन्हें पाकिस्तानियों से जबरन शादी कराई जाती है और न्याय मिलने की उम्मीद बहुत कम होती है, ये तो भला हो सुषमा स्वराज का जिन्होंने उज्मा को मदद पहुंचाई जिसकी वजह से इस्लामाबाद हाईकोर्ट में उन्हें न्याय मिल सका.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: