44 डिग्री पहुंचा तापमान, आग उगलने लगा आसमान, फरीदाबाद में पानी माफियाओं की मौज

faridabad temperature reached 44 Degree
Faridabad 26 May 2017: फरीदाबाद के आसमान से आज आग बरस रही है | दोपहर का अधिकतम तापमान डिग्री तक जा पहुंचा है जिस कारण शहर की अधिकतर सड़के सुनीं हैं | माना जा रहा है कि आज मई का सबसे गर्म दिन है और सूत्रों की मानें तो कल का तापमान और बढ़ सकता है या आज के ही आस पास रहेगा | गर्मी बढ़ने से शहर के कई हिस्सों में पानी की समस्या बढ़ गई है लेकिन गनीमत ये हैं कि शहर की लगभग हर गली में पानी माफिया पानी बेंचने लगे हैं इसलिए लोग खरीदकर पी लेते हैं | 

शहर के पानी माफियाओं की इन दिनों बल्ले बल्ले हो रही है | कालोनियों में ऐसे पानी माफिया हर रोज हजारों कमा रहे हैं | किसी क्षेत्र में अगर रैनीवेल  या ट्यूबबेल का पानी आता भी है तो ये पानी माफिया आगे पानी नहीं जाने देते बड़ी बड़ी मोटरें लगा सारा पानी खींच लेते हैं | फरीदाबाद नगर निगम की बात करें तो नगर निगम मरणासन की हालत में है कभी भी लुढ़क जाने जैसी स्थिति में है | जनवरी में हुए नगर निगम चुनावों में 40 पार्षद बने थे जिनमे अधिकतर नकारा साबित हो रहे हैं | फरीदाबाद नगर निगम के बाहर अधिकतर कर्मचारी रोज हड़ताल पर ही रहते हैं | हालात कुछ अच्छे नहीं इसीलिये जो जनता फरीदाबाद नगर निगम को नरक निगम कहने लगी है | 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: