नगर निगम में कमल खिलते ही फरीदाबाद ने स्वच्छता में लगाई सबसे तेज दौड़, मिला IFMC अवार्ड

faridabad-become-india-fastest-moving-city-swachhsurvekshan2017

Faridabad : फरीदाबाद भले ही हरियाण और भारत की औद्योगिक राजधानी कहा जाता हो लेकिन साफ़ सफाई के मामले में इसे सबसे गन्दा शहर माना जाता था लेकिन जब से हरियाणा में बीजेपी सरकार बनी और फरीदाबाद नगर निगम में भी कमल का फूल खिल गया देखते ही देखते शहर में साफ़ सफाई होने लगी और हाल ही में हुए #SwachhSurvekshan2017 में फरीदाबाद शहर को साफ सफा की रफ़्तार में सबसे तेज रफ़्तार से दौड़ने वाले शहर (India's Fastest Moving City) का अवार्ड मिला है.

खबर के अनुसार कल शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जनवरी, फरवरी 2017 में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद को 434 में से 88वां स्थान मिला है. इस शहर ने पूर्व के मुकाबले सफाई में तेज गति से छलांग लगाई है इसी वजह से इसे India's Fastest Moving City का अवार्ड मिला है, इससे पहले फरीदाबाद को सबसे गन्दा शहर माना जाता था लेकिन जब से फरीदाबाद नगर निगम में बीजेपी की सरकार बनी है, शहर में साफ़ सफाई होने लगी है, इसके अलावा फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाये जाने की भी घोषणा की जा चुकी है.

 उन्होंने शहरी नागरिकों से आह्वान किया कि वह अपने इलाके में अम्रुत योजना के तहत चलने वाली योजनाओं में सहयोग करें, ताकि भविष्य में हम तेजी से अपने शहरों को स्वच्छ बना सके।

जानकारी के लिए बता दें कि स्वच्छता सर्वे में हरियाणा के कई शहरों ने सुधार किया है, करनाल की रैंकिंग 65, फरीदाबाद की 88, गुरुग्राम की 112, पंचकूला की 211, सोनीपत की 243, थानेसर की 253, जींद की 265, सिरसा की 274, कैथल की 282, हिसार की 291, रोहतक की 295, रेवाड़ी की 303, अम्बाला सदर की 308, पानीपत की 335, भिवानी की 345, यमुनानगर की 346, बहादुरगढ़ की 353 तथा पलवल की 397 दर्ज हुई है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: