वाह! Arunaya Shine Institute ने 100 परसेंट नतीजे देकर किया कमाल

Arunaya Shine Institute, director Prince Bandal, Derrabasi gives 100 percent results in CBSE Board 12th Examination
arunaya-shine-institute-derabassi-100-percent-result-in-cbse-12th
डेराबसी, चंडीगढ़: इस बार CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा में छात्रों को उम्मीद के अनुसार नंबर नहीं मिले और ना ही बढ़िया नतीजे आये लेकिन डेराबसी स्थित Arunaya Shine Institute ने CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 100 फीसदी नतीजे देकर कमाल कर दिया है और क्षेत्र का अग्रणी इंस्टिट्यूट बन गया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि 28 मई को CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किये गए थे, इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में केवल 82 फ़ीसदी छात्र सफल हुए थे लेकिन Arunaya Shine Institute ने 100 फ़ीसदी रिजल्ट दिया है.

इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रिंस बंसल का कहना है कि हम हमेशा से ही बढ़िया नतीजे देते आये हैं लेकिन इस बार हमने 100 फ़ीसदी नतीजे दिए हैं, हमने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में भी 100 फ़ीसदी रिजल्ट दिया है. हमें इस बात की बहुत ख़ुशी है कि हमारे यहाँ पढने वाला कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ.

CBSE बोर्ड के अलावा JEE Main में भी यहाँ के 6 छात्र सफल हुए हैं, डायरेक्टर प्रिंस बंसल ने दावा किया है कि आने वाले समय में यह इंस्टिट्यूट चंडीगढ़ क्षेत्र का नंबर 1 इंस्टिट्यूट बनेगा.

CBSE Board 12th Exam में छात्रों को मिले नंबर (Arunaya Shine Institute)
Gagan Raj - Physics (95), Chemistry (87), Math (95)
Bhupinder Pal - Physics (94), Chemistry (91), Math (95)
Naval Jeet Kaur - Physics (92), Chemistry (91), Math (94)
Riya Baliyan - Physics (95), Chemistry (92), Math (95)
Kiran Deep Kaur - Physics (85), Chemistry (85), Bio (91)
Navneet - Physics (80)
Himanshi Godiyal - Chemistry (87)
Parbhat Rajput - Physics (80), Math (85)
Sparsh Thakur - Physics (87)
Devanshi - Math (80)
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: