3 तलाक मुद्दे पर खामोश रहने वाले और इसका समर्थन करने वाले बराबर के गुनहगार हैं: योगी आदित्यनाथ

Triple Talaq isuue Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath attacked those not speaking out against the issue
triple-talaq-issue-yogi-adityanath-said-those-silent-also-guilty
Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिर से तीन तलाक का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर खोमोश रहने वाले लोग उतने गुनहगार हैं जितने तीन तलाक का समर्थन करने वाले लोग गुनहगार हैं.

योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर सिंह पर लिखी गयी एक किताब के बिमोचन पर बात कर रहे थे, उन्होंने कहा कि कुछ लोग तीन तलाक का समर्थन कर रहे हैं, ये लोग अगर गुनहगार हैं तो उतने ही गुनहगार वे लोग भी हैं जो इस मुद्दे पर खामोश हैं.

उन्होंने कहा कि अगर सभी अपराधियों की सजा एक जैसी होती है और देश में विवाह भी एक जैसे होते हैं तो देश में यूनिफार्म सिविल कॉड लागू करने में क्या दिक्कत है.

उन्होंने तीन तलाक के लिए महाभारत में घटित द्रौपदी चीरहरण का उदाहरण दिया, उन्होंने कहा कि उस वक्त जितने दोषी द्रौपदी का चीर हरण करने वाले थे उतने ही दोषी वे भी थे जो चुपचाप तमाशा देख रहे थे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: