बुरी खबर, पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ गए

taja samachar prices of petrol and diesel have been hiked by Rs. 1.39 and Rs. 1.04 per litre respectively effective from Saturday midnight.
New Delhi: देशवासियों के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि आज आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गयी है, रात 12 बजे के बाद से पेट्रोल में 1.39 रुपये जबकि डीजल के दाम में 1.04 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी.

दिल्ली में अब पेट्रोल का रेट बढ़कर  68.64 रुपये जबकि डीजल 57.15 रुपये हो गया है, सिर्फ 2 हप्ते बाद पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गयी है, 31 मार्च को पेट्रोल के दामों में 3.77 रुपये जबकि डीजल के दामों में  2.91 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी लेकिन यह ख़ुशी अधिक दिनों तक नहीं रह पायी और आज पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ गए.

IOC के मुताबिल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड आयल की कीमतों में वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: