चौंकाने वाली खबर, आतंकी दाऊद इब्राहीम की पाकिस्तान में मौत

dawood-ibrahim-death-in-pakistan-media-reports

New Delhi, 28 April: अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आतंकवादी दाऊद इब्राहीम की पाकिस्तान में मौत हो गयी है, बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहीम को काफी समय से ब्रेन में ट्यूमर था जिसके इलाज के लिए पाकिस्तान के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनकी ब्रेन सर्जरी की गयी थी, उसका ऑपरेशन सफल नहीं हुआ और उसकी मौत हो गयी, मिलिट्री हॉस्पिटल में ही उसनें अंतिम सांस ली.

रिपोर्ट के अनुसार दाऊद इब्राहीम का ऑपरेशन 22 अप्रैल को किया गया था, उसे अंतिम बार 19 अप्रैल को देखा गया था, सर्जरी के बाद उसकी हालत काफी सीरियस हो गयी थी और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था.
 देखा गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि दाऊद इब्राहीम भारत का सबसे बड़ा दुश्मन और मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, वह 1993 में मुंबई में बड़ा बम धमाका करके फरार हो गया था, उस धमाके में 300 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 700 लोग घायल हो गए थे, उस वारदात को अंजाम देने के बाद दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में ISI और पाकिस्तानी सेना की सुरक्षा में रहता था, पाकिस्तान में ही बैठकर वह भारत में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था, भारत में अभी भी उसका जाल फैला हुआ था, अमेरिका ने उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: