संबित पात्रा ने रोहित सरदाना को जमकर झाड़ा, खटिया खड़ी की

sambit-patra-slams-rohit-sardana-shabnam-lone-kashmir-traitor
New Delhi, 24 April: वैसे तो जी न्यूज़ को बीजेपी का समर्थक चैनल माना जाता है क्योंकि पिछले एक साल से जी न्यूज़ राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल रहा है लेकिन आज बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ताल ठोंक के टीवी डिबेट शो में जी न्यूज़ के एंकर रोहित सरदाना को जमकर फटकार लगाई.

जानकारी के लिए बता दें कि आज ताल ठोंक के प्रोग्राम में कश्मीर मसले पर चर्चा चल रही थी जिसमें अलगाववादी नेता शबनम लोन भी शामिल थीं, शबनम लोन खुलेआम पत्थरबाजों का समर्थन कर रही थीं, वे इससे पहले भी खुलेआम पत्थरबाजों का समर्थन करती रही हैं और उन्होंने एक बार तो कश्मीर को भारत से अलग करने की धमकी भी दे दी थी, आज भी शबनम लोन फिर से पत्थरबाजों का समर्थन कर रही थीं और उन्हें अपना भाई बरा रहीं थीं..

जब बात हद से आगे बढ़ी तो संबित पात्रा ने शबनम लोन को देशद्रोही बता दिया, उन्होंने कहा कि शबनम लोन देशद्रोही है, इन्हें पाकिस्तान से पैसे मिलते हैं इसलिए ये आतंकियों के गुण गाती रहती हैं, ये हमेशा देश के खिलाफ बोलती हैं, उन्होंने कहा कि शबनम लोन तुम देशद्रोही नंबर वन हो.

इसके बाद रोहित सरदाना ने शबनम लोन के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि संबित पत्रा ही आपके केंद्र और कश्मीर दोनों जगह सरकार है तो आप जांच क्यों नहीं कराते हैं, आप कश्मीर में महबूबा के पीछे क्यों छिप जाते हैं, आपके लिए कुर्सी प्यारी है वरना आप PDP के साथ गठबंधन ख़त्म करके राष्ट्रपति शासन लगा देते.

जब रोहित सरदाना संबित पात्रा पर चिल्लाने लगे तो संबित पात्रा को भी गुस्सा आ गया, इसके बाद उन्होने रोहित सरदाना की खटिया खड़ी कर दी, उन्होंने कहा कि एक तो आप देशद्रोहियों को टीवी में जगह देते हो और दूसरी तरफ हमपर चिल्लाते हो, आप मुझपर मत चिल्लाओ, आप भी टीवी पर बयान देते हो और मैं भी टीवी पर बयान देता हूँ इसलिए आप मुझपर मत चिल्लाओ और शबनम लोन जैसी देशद्रोहियों को टीवी में इतनी जगह मत दो, आप शबनम लोन जो कि एक देशद्रोही हैं उन्हें आप अधिक बोलने देते हो.

इसके बाद संबित पात्रा ने कहा कि हमने PDP से इसलिए गठबंधन किया क्योंकि अगर हम ना करते तो ये लोग नेशनल कांफ्रेंस के साथ के साथ मिलकर सरकार बना देते और उसके बाद वहां पर इस्लामीकरण होता, आतंकवाद का नंगा नाच होता, क्या आप लोग चाहते हैं कि हम कश्मीर से गायब हो जाएं, हम आतंकवाद का नंगा नाच होते देखते रहें, हमने PDP के साथ गठबंधन इसलिए किया क्योंकि हम कश्मीर में मौजूद रहना चाहते थे, अगर NC और PDP की सरकार बनती तो हालत और खराब होती, अलगाववाद की आग और बढती.

संबित पत्रा ने यह भी कहा कि हम काश्मरी मामले में शांत नहीं बैठे हैं, सरकार हर कोशिश कर रही है, हम जो काम कर रहे हैं आपको बता नहीं सकते, बड़ी बड़ी बैठकें हो रही हैं, गृह मंत्रालय एक्टिव है, प्रधानमंत्री मीटिंग कर रहे हैं और हालात पर नजर बनाये हुए हैं, लेकिन आपको लगता है कि कोई काम नहीं हो रहा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: